नोटों पर बनी लाइन्स का क्या मतलब है ?

भारतीय करेंसी नोटों में बनी लाइन्स का क्या मतलब है? नेत्रहीन लोगों के लिए इन लाइन्स का क्या महत्व है? जानें इस रोचक जानकारी से।

Dec 13, 2023 - 20:38
Dec 13, 2023 - 20:49
 0  16
नोटों पर बनी लाइन्स का क्या मतलब है ?
Lines on currency notes

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब स्वागत है आप सब का दुनिया के फैक्ट्स के इस सफर में। दोस्तो क्या आप जानते है की भारतीय करेंसी नोटों में ये लाइन्स क्यों बनी होती है ? (Why Print Bleed Lines On Currency Notes) इनका क्या मतलब होता है ? अगर आप इस फैक्ट्स से अनजान है तो चलिए मै आप को बताता हु अगले कुछ मिनटों में, इस फैक्ट्स के पीछे की कहानी।

ये लाइन्स क्यों बनी होती है ?

दोस्तों आपने गौर किया होगा की हमारी भारतीय करेंसी नोटों में ये लाइन्स बनी होती है। अगर आप सोच रहे है की ये लाइन्स डिजाइन के लिए बनाई जाती है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरसल दोस्तों इन लाइन्स का एक ख़ास मकसद होता है ये लाइन्स उन बदनसीब लोगो के लिए बनाई जाती है जो अपनी आँखों से देख नहीं सकते है। ये लाइन जब बनाई जाती है तब इन लाइन को उभार दिया जाता है जिससे कोई भी नेत्रहीन व्यक्ति भी पता लगा सकता है की नोट कितने रुपये का है

जैसे की 2000 की नोट पर दोनों तरफ सात सात लाइन्स होती है

500 की नोट पर दोनों तरफ पांच पांच लाइन्स होती है

100 की नोटों पर दोनों तरफ चार चार लाइन्स होती है

इन गढ़ी हुई लाइन्स को महसूस करके और गिन कर कोई भी नेत्रहीन इंसान भी सही सही अंदाजा लगा सकता है की वो नोट कितने रुपये का है।

तो पता चला न आप को की भारतीय करेंसी नोटों में ये लाइन्स क्यों बनी होती है ? ( Why Print Bleed Lines On Currency Notes ) उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी, इस ब्लॉग को खुद तक सीमित मत रखना, शेयर करे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ, जुड़ने के लिए इस रोमांचक सफर पर। मिलेंगे एक और नई रोचक जानकारी के साथ अगले ब्लॉग में, तब तक रखे अपना और अपने चाहने वालो का ख्याल, खुश रहे सुरछित रहे। और ब्लॉग अंत तक पड़ने के लिए तहे दिल से सुक्रिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow